हजारीबाग झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग झारखण्ड सरकार के सदस्य रूचि कुजूर और मिन्हाजुल हक ने आज हज़ारीबाग के विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय उर्दू,लाखे, उत्क्रमित उच्च प्लस टू विद्यालय सलगांवा और मध्य विद्यालय सलगांवा का निरक्षण किया। सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय,लाखे का निरिक्षण किया,इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, बी ई ओ नागेश्वर सिंह,जिला बाल कल्याण समिति सदस्य मुन्ना कुमार पांडेय, विद्यालय के प्राचार्य,राकेश कुमार सिंह परीवीक्षा अधिकारी एल पी ओ, संकुल साधन सेवी, बी आर पी भी उपस्थित थे।तत्पश्चात उच्च विद्यालय सलगांवा के प्राचार्य रोहित प्रसाद, मध्य विद्यालय की प्राचार्य रीता कुमारी,उनके शिक्षकगण और विधार्थियो के साथ निरिक्षण किया। सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों से प्रश्न कर शैक्षणिक स्तर का जाँच किया, सरकार से प्राप्त हो रहें सुविधावाओं की जानकारी प्राप्त किया, विधार्थियो के लिए कॉपी, किताब, पेन, पेन्सिल इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। विद्यालय के रसोईयों समूह ने वेतन नही मिलने की ज्ञापन सौपा। रूचि कुजूर कहा की विद्यालय में ईमारत सम्बंधित मरम्मत, शौचालय, पीना के शुद्ध पानी की जितने भी समस्या है सभी का प्रशासनिक स्तर और सरकार स्तर पर बात कर निराकरण करेंगी।रूचि कुजूर ने छोटे बच्चों घुल मिल कर बात किया और उनके बीच टॉफी बाँट कर उनसे अच्छे से पढ़ने खूब खेलने का आग्रह किया।रूचि कुजूर ने कहा कि बच्चे कल के नौनिहाल है ये खुशहाल रहेंगे तो राज्य उतना ही विकास और उन्नति करेगा, आज बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण उनके अधिकार के ऊपर काम करने कि आवश्यकता है। कल डीसी एसपी और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नौनिहाल के अधिकार और संरक्षण के लिए और अधिक कारगर तरीके से लागु करेंगें।
Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त
सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त