Dhanbad:ईसीआरकेयू कतरास शाखा की नई कमिटी का गठन इन्द्र मोहन सिंह सचिव और अवनीश कुमार बने अध्यक्ष



ईसीआरकेयू कतरास शाखा की कतरास रेलवे कॉलोनी स्थित यूनियन कार्यालय में एक बैठक हुई. जिसमें ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय, अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन,केंद्रीय सहायक सचिव ओमप्रकाश और केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम में सबसे पहले केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय को पुष्पहार पहनाकर अंगवस्त्र और सम्मान प्रतीक प्रदान कर स्वागत किया गया. मौके पर उपस्थित सभी केन्द्रीय पदाधिकारियों को भी पुष्पहार और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. रेल से सेवानिवृत्ति प्राप्त करने वाले धनबाद शाखा-2 के पूर्व सचिव ए के दा और अध्यक्ष टी के साहू और प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता को भी सम्मानित किया गया.
बैठक में ईसीआरकेयू कतरास शाखा के नव मनोनीत सदस्यों को केन्द्रीय पदाधिकारियों द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया. इस कमिटी के नवमनोनित सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :-अध्यक्ष-अवनीश कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष – एस के सिंह,दो उपाध्यक्ष- चन्द्र कांत कुमार और अरविंद कुमार मेहता,शाखा सचिव-इन्द्र मोहन सिंह,संयुक्त सचिव- अमित किशोर
दो सहायक सचिव- मनीष कुणाल और रितेश कुमार सिंह,दो संगठन सचिव – सर्वोजीत पोद्दार और राकेश कुमार,कोषाध्यक्ष – अजय कुमार साव
पांच शाखा सलाहकार- सुभाष ठाकुर, अनील कुमार, जीतेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार साव और राजेन्द्र प्रसाद.
उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी।

Related posts