हजारीबाग शुक्रवार को आपूर्ति विभाग के द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण ज़िला के प्रशासनिक अधिकारियों ने किया।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने सदर प्रखंड अन्तर्गत मंडई कला, हजारीबाग में प्रो अरशद रजा के जनवितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंच कर पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पीडीएस दुकान के ऑनलाइन स्टॉक एवं वास्तविक स्टॉक का जॉच किया। साथ ही राशनकार्ड धारियों को मिलने वाले राशन की मात्रा, गुणवत्ता की जांच कर सही मात्रा एवं समय पर राशन देने का निर्देश दिया। राशन डीलर को पीडीएस सिस्टम की पारदर्शिता एवं निगरानी के लिए डीलर स्तर पर बनी सतर्कता समिति के सदस्यों का नाम दुकान के बाहर बड़े बोर्ड में मोबाइल नंबर सहित डिस्प्ले करने के लिए निर्देश दिया। इस क्रम में पीडीएस दुकान में कार्डधारियों की संख्या, जनवरी, फरवरी तक प्राप्त गेंहू, चावल, चीनी, नमक एवं वितरित राशन का स्टॉक के साथ मिलान किया गया। मौके पर उपायुक्त के साथ सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार प्रमुख रूप से मौजूद थी।
भारत को जानो प्रतियोगिता पूर्वी रीजन को आई एस एम, आईआईटी के गोल्डन जुबली हॉल में संपन्न हुई
भारत को जानो प्रतियोगिता पूर्वी रीजन को आई एस एम, आईआईटी के गोल्डन जुबली हॉल में संपन्न हुई