Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार धनबाद में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से 5 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 से 11:00 तक एवं कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक संचालित की जाएगी।
इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएंगी, परंतु मध्यान भोजन का संचालन जारी रहेगा।
इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचित किया जाएगा यह आदेश दिनांक 19 अप्रैल 2023 से 25 अप्रैल 2023 तक लागू रहेगा।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |