Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
धनबाद:60/40 नियोजन नीति वापस लेने और खतियान आधारित स्थानीय नीति लागु करने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों और मुलवासी संगठनों का झारखण्ड बंद का धनबाद में बुधवार को मिला जुला असर देखने को मिला।60/40 नाय चलतो नारे के साथ बंद समर्थक सुबह से ही बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे।तेतुलमारी स्थित शहिद शक्ति नाथ महतो चौक कर नारेबाजी की गई।सरकार को साफ शब्दों में संदेश दिया गया कि किसी भी कीमत में बाहरी को नौकरी बेचने नहीं देंगे झारखंड राज्य झारखंड के युवाओं के लिए है और झारखंड में खतियान के आधार पर नियोजन देना होगा।
छात्र नेता अजीत महतो ने कहा बिना खतियान के रोजगार झारखंड में बर्दाश्त नहीं करेंगे.दुकानदारों और ऑटो संचालकों ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए लिए स्वेच्छा से झारखंड बंद में अपना सहयोग दिया।अजित महतो के साथ पंकज कुमार, टुनटुन,रंजीत, हरीश, विनेश, राजा, प्रकाश, सौरश, मोहित, किसन,
भोला,नरेश, मिथुन, रोहित, कुश, मनोज, मुकेश साथ में सैकड़ों युवा व तथा ग्रामीण उपस्थित थे।


