Dhanbad:जेपी हॉस्पिटल में स्व. जोशना मंडल की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news

2600 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच, 2500 हजार साड़ी एवं धोती का हुआ वितरण

धनबाद:बुधवार को जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन प्रदीप मंडल की पत्नी स्व. जोशना मंडल की पुण्यतिथि पर सामाजिक एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों का भव्य आयोजन कोला कुसमा, मेझला डीह, बाईपास बलियापुर रोड स्थित जेपी हॉस्पिटल में किया गया। कार्यक्रम में सांसद पीएन सिंह बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह,मानस प्रसून,भाजपा युवा जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह,रुपेश सिन्हा तमाल राय सुमित अन्य उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने स्व. जोशना मंडल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया। समारोह में जेपी हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल, हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल, शहर के कई गणमान्य लोग तथा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्स, कर्मीगण उपस्थित हुए। इस अवसर पर सांसद पीएन सिंह ने कहा कि जेपी हॉस्पिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी बेहतर सेवा प्रदान कर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। धनबाद के अलावे आसपास के जिलों से भी लोग यहां इलाज कराने आते हैं। मरीजों का खास ख्याल रखने वाले इस अस्पताल प्रबंधन को विशेष तौर से धन्यवाद देता हूं। इस पुण्यतिथि के अवसर पर हेल्थ चेकअप कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, जरूतमंद महिला पुरषों के बीच साड़ी एवं धोती वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। ब्लड डोनेशन कैंप में हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल, हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल समेत करीब 78 लोगों ने रक्तदान किया। हेल्थ चेकअप कैंप में लगभग एक हजार लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया जिन्हे उचित चिकित्सिय परामर्श के साथ – साथ मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया.साथ ही अस्पताल परिसर में भव्य भोजन कार्यक्रमों में आसपास गांव के हजारों महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए .नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप में हड्डी रोग,मेडिसिन, दंत रोग, स्त्री रोग, सर्जरी चिकित्सा, आंखों की जांच अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई। पुण्यतिथि के अवसर पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए जरूतमंद महिलाओं एवं पुरुषों के बीच 300 साड़ियों व 200 धोती का वितरण किया गया। प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने अपनी मां स्वर्गीय जोशना मंडल को याद करते हुए कहा कि वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी.उन्होंने अपना समय गरीब,समाज के दबे कुचले लोगों और असहायों के लिए समर्पित किया । उनकी कमी सदा खलेगी.यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में निशुल्क सेवा और सामाजिक कार्य उन्हीं की प्रेरणा स्रोत से है और उन्हीं के संस्कार की बदौलत जेपी हॉस्पिटल एंड सेंटर के तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर विभिन्न मौके पर लगातार चलता रहेगा। प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल की पत्नी डॉ. किमी मंडल ने स्वर्गीय जोशना मंडल के पुण्यतिथि में शामिल होने वाले सभी अतिथियों और समस्त लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं नमन किया। पुण्यतिथि को सफल बनाने में कालीचरण मंडल, सुमन मंडल, अजय मंडल, अनामिका सिंह, संजना, पूजा, प्रबीर मंडल, लखी मंडल, सौरभ, खुशबू मंडल, नित्यम मंडल, पंखुड़ी मंडल की सक्रिय भूमिका थी।

Related posts