नंदू पाल बने बरोरा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी बाघमारा जे एस आई योगेश महतो महुदा सतेंद्र पाल अंगार पथरा प्रभारी बने
धनबाद पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने सोमवार की रात सब इंस्पेक्टरो की पोस्टिंग की।14 थानों एवं ओपी प्रभारियों को अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया गया नई पोस्टिंग में कई था ने आरोपी बदले गए जबकि कई को पुलिस लाइन भेजा गया। एसएसपी ने तत्काल सभी दारोगा को नए पोस्टिंग स्थल पर ज्वाइन करने का आदेश दिया है।
धनबाद थाना में पदस्थापित शालो हेंब्रम को पहली बार मुनि डीह ओपी का प्रभारी बनाया गया है भूली ओपी प्रभारी नंदू पाल को बरोरा थाना प्रभारी बनाया गया है हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद बरवाअड्डा के पूर्व थाना प्रभारी सुमन कुमार को फिर से थानेदारी मिली है। उन्हें नक्सलियों के गढ़ में स्थित मनियाडी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
दरोगा कौन कहां थे कहां के बने प्रभारी
शालो हेंब्रम धनबाद अब मुनिडीह ओपी प्रभारी कृष्णा कुमार अंगारपथरा अब प्रभारी पूर्वी टुंडी कुंदन कुमार भूली ओपी अब गोंदू डीह ओपी प्रभारी नंदू पाल भूली अब बरोरा प्रभारी नीतीश अश्विनी बरोड़ा अब जेएसआई बाघमारा, सुमन कुमार पुलिस लाइन एवं मनियाडीह, नीरज झा बैंक मोड़ अब पंचेत ओपी प्रभारी ,अशफाक आलम मनिहारी प्रभारी अब गलफर बाड़ी प्रभारी, रोशन बाड़ा मुनीडीह प्रभारी अब भूली प्रभारी ,योगेश महतो हरिहरपुर प्रभारी महुदा प्रभारी सोनू गुप्ता बाघमारा खरखरी ओपी प्रभारी, एम विनोद कुमार 1पुलिस लाइन अब हरिहरपुर प्रभारी, सतेंद्र पाल टुंडी अंगारपथरा ओपी प्रभारी, रोहित कुमार सिंह निरसा अब धर्माबाद ओपी प्रभारी।

