बरकट्ठा:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कोविड-19 का टीकाकरण निरंतर किया जा रहा है। इस क्रम में लोगों में काफी जागरुकता देखी जा रही है। लोग दूर-दूर से आकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।वही बरकट्ठा सीएचसी का बात करें तो यहां प्रत्येक दिन वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है। किंतु कभी-कभी वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पाती है । सीएचसी बरकट्ठा में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग लाइन है।लोग रात से ही लाइन में लगकर टीकाकरण करवा रहे हैं। डूमरडीहा निवासी बालेश्वर बास्के ने कहा कि हम लोगों को बाहर जाना है जिसके लिए टीकाकरण अति आवश्यक है। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि हम लोग 4:00 बजे सुबह से ही लाइन में खड़े है और वैक्सीनेशन के लिए इंतजार कर रहे हैं। बालेश्वर बास्के ने कहा, लाइन में खड़े लोगों के बीच काफी अफरातफरी हो जाती है इसका समुचित व्यवस्था विभाग की ओर से होना चाहिए था।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |