बरकट्ठा प्रतिनिधि:- आज बरकट्ठा मेन रोड से इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा राज्यव्यापी अभियान के तहत रोजगार अधिकार मार्च करते हुए प्रखंड मुख्यालय चौक पर नुक्कड़ सभा की गई ।सभा का संचालन किशोर पासवान ने किया। सभा में वक्ताओं ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार 7 वर्षो में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगा तो दूसरी ओर हेमंत सरकार के दूसरे साल बीतने पर भी 5 लाख रोजगार, बेरोजगारी भत्ता,स्थानीय व नियोजन नीति,पारा शिक्षकों की नियुक्ति, रसोईया, सहिया को स्थायीकरण जैसे तमाम सवाल पर चुप्पी साधे हुए हैं। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं और ठगा महसूस कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि यह अभियान 30 अगस्त 2021 तक चलेगा। कहा कि जो लोग आज सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं उन्हें काले कानून यूएपीए के तहत जेल में बंद किया जा रहा है। देश के युवा संविधान के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगी।हम केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हैं कि तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की गारंटी करें या बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी करें। जानलेवा महंगाई पर अभिलंब रोक लगाई जाए। नई शिक्षा नीति 2020 को अविलंब वापस लिया जाए। 1 से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं शुरू किया जाए।
इस अवसर पर इंकलाबी नौजवान सभा बरकट्ठा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिव सिंह,भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद, श्याम पासवान, दिवाकर मोदी, किशन मोदी, मुस्तकीम अंसारी, सद्दाम अंसारी,किशोर पासवान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव