Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
धनबाद: शनिवार को नागरिक संघर्ष मोर्चा, भूली के द्वारा झारखंड मोड़ के पास 8 लेन सड़क में जंक्शन (कट) को लेकर धरना दिया गया। धरना में बैठे मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने बताया धरना का मुख्य उद्देश्य भूली झारखंड मोड में बन रहे 8 लेन सड़क में संशोधित करके जंक्शन की मांग है। भूली देश की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी के घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इसी सड़क से धनबाद वासी तथा अन्य जिलों के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार का लाभ लेते हैं। व्यापारियों विद्यार्थियों एवं मरीजों को झारखंड मोड में जंक्शन नहीं होने की वजह से वहां पर स्थित अस्पतालों स्कूलों में शक्ति चौक के पास से जंक्शन से वापस घूम कर झारखंड मोड पहुंचने में चार दुनी दूरी का सामना करना पड़ता है।प्रवक्ता ने बताया इससे पूर्व विश्व बैंक के सर्वेक्षण टीम एवं धनबाद उपायुक्त के साथ बीते दिनों धनबाद क्लब एक औपचारिक मुलाकात में मोर्चा को आश्वासन दिया गया था कि संशोधित करके झारखंड मोड, भूली स्थित 8 लेन में एक गोल चक्कर जंक्शन दिया जाएगा। परंतु सड़क बनाने वाली कंपनी झारखंड मोड में जंक्शन ना देकर इतनी बड़ी आबादी की यातायात सुविधा का अनदेखी कर रहे हैं।
भारत को जानो प्रतियोगिता पूर्वी रीजन को आई एस एम, आईआईटी के गोल्डन जुबली हॉल में संपन्न हुई
भारत को जानो प्रतियोगिता पूर्वी रीजन को आई एस एम, आईआईटी के गोल्डन जुबली हॉल में संपन्न हुई