आरोग्यम कार्यक्रम में हर माह के 15 तारीख को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
धनबाद: गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा एवं पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में युवा मंच भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।कार्यक्रम के अन्तर्गत मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष सुनील सोनी और पाटलिपुत्र नर्सिंग होम से डॉक्टर निर्मल ड्रोलिया ने आरोग्यम नाम से मासिक कार्यक्रम की उद्घोषणा की।इस कार्यक्रम में महीने की 15 तारिख को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।इस शिविर में अलग अलग बीमारियो के जांच का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया अर्थात् स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और इसका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है।पाटलिपुत्र हॉस्पिटल के डॉक्टर निर्मल ड्रोलिया ने बताया की उनकी पूरी टीम ने धनबाद की आम जनता को रोग से सजग रखने हेतु इस कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की है और इस स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में मारवाड़ी युवा मंच एवं उनकी पूरी टीम की सहभागिता सदैव रहेगी। कार्यक्रम में पाटलिपुत्र नर्सिंग होम की टीम और मारवाड़ी युवा मंच के पूर्वध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सुशील सांवरिया, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल,सचिव राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित भिवानीवाला,कार्यक्रम संयोजक पीयूष केडिया,कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर हेमंत सुरेका,एवं कार्यकारिणी सदस्य,अम्बुश रीटोलिया, हिमांषु अग्रवाल, विवेक मानकासिया आदि उपस्थित थे।15 मई को यूरोलॉजी कैम्प है समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर पी.के सिन्हा एवं डॉक्टर साकेत नारनोली उपस्थित रहेंगे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |