Posted by Dilip pandey
कतरास आकाशकीनारी कांटा के समीप भूपड़ी मौजा जहा पर अबतक एक बीसीसीएल का खाद भी है, झारखंड बिजली विभाग का सरकारी ऑफिस भी वही हैं, उसके आसपास का सारा जमीन झारखंड सरकार और बीसीसीएल का हैं, इसके आसपास रहने वाले सभी लोगो को पता है, फिर भी भूपड़ी मौजा का जमीन आज 5 लाख डिसमिल बिक रहा है, अब ये समझ से परे हैं की आखिर सरकारी जमीन का फॉल्स पेपर बना तो बना कैसे?? इसमें अगर सही तरीके से जांच हो तो जमीन दलाल के साथ कई बड़े अधिकारी भी इसमें फस सकते है, अगर इसी तरह चलता रहा तो दलालों का मन बढ़ता चल जाएगा ओर आने वाले समय में ये हमारे कतरास क्षेत्र के लिए सही नही होगा,,
Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त
सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त