Posted by Dilip pandey
धनबाद : झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 14वीं पुण्यतिथि हीरापुर स्थित एक होटल के सभागार में मनायी गयी।जिसकी अध्यक्षता डीएसएस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया।मौके पर डीएसएस जिलाध्यक्ष राधेश्याम तिवारी,केंद्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल वाल्मीकि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।तत्पश्चात उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया गया।मौके पर सबों ने एक स्वर में कहा कि दुर्गा सोरेन के विचारों पर चल कर नव झारखंड का निर्माण कर जनता की आवाज बनेंगे।संगठन को मजबूत करते हुए जन-जन की समस्या को दूर करने का काम करेंगे।इस दौरान उपस्थित लोगों दुर्गा सोरेन अमर रहें की नारा भी लगाया और उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का शपथ भी लिया। तेतुलमारी हॉस्पिटल में स्वर्गीय दुर्गा सोरेन 14वीं पुण्यतिथि पर केंद्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल बाल्मीकि ने जरूरतमंदों को खाना का पैकट वितरण किया । केंद्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल बाल्मीकि ने कहा की पुरे राज्य में संगठन का विस्तार हो रहा है निकट आने वाले भविष्य में दुर्गा सोरेन सेना एक बहुत बड़ा संगठन बन कर उभरेगा यीशु पुण्यतिथि कार्यक्रम में डीएसएस युवा मोर्चा जिला सचिव महबूब अनवर, शोएब खान, मुकेश गुप्ता, राजकुमार बाल्मीकि,वरुण चौबे, पंकज ठाकुर, प्रेम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |