Posted by Dilip pandey
धनबाद: सोमवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एसएनएमएमसीएच धनबाद में आउटसोर्स पर बहाल 136 कर्मियों को हटाने के विरोध मे जारी हड़ताल के तीसरे दिन आंदोलन रत कर्मियों के समर्थन में कर्मियो का हौसला अफजाई करने पहुंचे मासस नेता कॉमरेड जगदीश रवानी और उन्होंने कहा की स्वास्थ्य मुख्यालय की लापरवाही से आज 136 कर्मी बेरोजगार हो गया है। जिससे इनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेंगे, अगर स्वास्थ्य मुख्यालय पुर्नविचार कर सभी आउटसोर्सिंग कर्मियो को पुनः बहाल नहीं करती है तो मासस इनके हक और अधिकार के लिए ज़ोरदार आन्दोलन करने को बाध्य होगी। उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित मायुमो जिला सचिव राणा चट्टराज , गुरुपदो कुंभकार , सुजीत गोराई , मुकेश सिंह आदि लोग शामिल थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |