Posted by Dilip pandey
धनबाद:बुधवार कतरास कॉलेज के एनएसयूआई टीम अपर सहायक नगर आयुक्त महेश्वर महतो से मुलाकात की जहां एनएसयूआई कतरास कॉलेज कमेटी ने बताया कि कतरास कॉलेज में कूड़ा कचरा कोने कोने में बिखरे पड़े हुए रहते हैं। जिसके कारण पूरा कैंपस गंदा दिखता है। एवं इसके साथ ही कॉलेज के मुख्य गेट पर लगा स्ट्रीट लाइट खराब हो चुका है जिसे बदलने की जरूरत है। अतः हमारे कॉलेज के लिए डस्टबिन तथा स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है।
ज्ञात हो कुछ दिन पहले कतरास कॉलेज की एनएसयूआई कमेटी द्वारा कतरास कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार को 3 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था जिसमें एक मांग यह भी था कि कॉलेज में डस्टबिन तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए ।
जिस पर प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार ने कॉलेज के लेटर पैड पर नगर आयुक्त को पत्र लिख कॉलेज के लिए डस्टबिन एवं स्ट्रीट लाइट की मांग की थी जिसे लेकर आज कॉलेज की एनएसयूआई कमेटी नगर आयुक्त से मुलाकात करने पहुंचे जहां अपर सहायक नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द कतरास कॉलेज को 10 डस्टबिन एवं 4 स्ट्रीट लाइट उपलब्ध करा दिए जाएंगे ।
मौके पर उपस्थित जिला सचिव आकाश प्रमाणिक,चितरंजन सिंह,जिला मीडिया प्रभारी रवि शर्मा,कतरास नगर अध्यक्ष साहिल खान,नगर प्रवक्ता आर्यन वर्मा,कतरास कॉलेज अध्यक्ष सिंकू खान, कार्यकारी अध्यक्ष तारिक अनवर,उपाध्यक्ष नीतीश सैनी मौजूद थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |