Posted by Dilip Pandey
धनबाद: मंगलवार को राजभवन से विश्वविद्यालय के अंदर वाइस चांसलर पर लगे आरोप की जांच करने कमेटी आई थी।इसी क्रम में एनएसयूआई ने पिछले 1 साल से चल रहे यूनिवर्सिटी के अंदर भ्रष्टाचार के मामलों से अवगत कराया। जांच टीम के सदस्य रिजवान अहमद से मिलकर उन्हें पूरे वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया तथा उन्हें 14 बिंदुओं को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया तथा जरूरी दस्तावेज सौंपा गया। जिस पर जांच टीम के रिजवान अहमद ने कहां की पूरे मामले पर गहनता से विचार किया जाएगा तथा ज्ञापन पर अपना फोन नंबर लिखने को कहा, तथा बोले कि आप से बात करके पूरी जानकारी ली जाएगी और 3 दिन में जांच कमेटी की रिपोर्ट राजपाल महोदय को सौंपी जाएगी और उनके द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव रोहित पाठक, जिला सचिव नवाजिश अफजल, उत्कर्ष कुमार,सोहेल खान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।