एनएसयूआई ने की डीएसडब्ल्यू से मुलाकात

Posted by Dilip Pandey
दिनांक 1 सितंबर को एनएसयूआई विश्वविद्यालय की टीम ने डीएसडब्ल्यू से मुलाकात की एवं छात्र हित की समस्याओं से अवगत कराया इसके साथ ही
छात्र हित से जुड़ी हुई तीन सूत्री मांग पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई ।

विश्वविद्यालय कमेटी के महासचिव अंकित कुमार ने बताया कि 75 परसेंट उपस्थिति अनिवार्य कर देने के बाद छात्रों को कॉलेज में पर्याप्त सुविधाएं नहीं दी जा रही है । कॉलेज की समस्याएं कुछ इस प्रकार है |

1. एकेडमिक ब्लॉक भवन एक बहु मंजिला इमारत है, तथा सभी पीजी की कक्षाएं इस भवन में पूर्णता क्रियाशील है, बिल्डिंग में लिफ्ट की सुविधा होते हुए भी छात्र-छात्राओं को मजबूरन सीढ़ी से आने जाने को विवश किया जाता है जबकि सभी छात्रों से बिजली का शुल्क लिया जाता है,
इसलिए सभी छात्रों को लिफ्ट की सुविधा का इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान की जाए।

2. पीजी में 75% उपस्थिति अनिवार्य है, जिस कारण से अनेक शादीशुदा छात्राएं भी कक्षा करने आती है, साथ में उनके परिवार से उनके दुधमुहे बच्चा लेकर आते हैं, तथा अनेक बार देखा गया है की छात्राएं तबीयत खराब होने की सूरत में सीढी पर या कैंटीन में बैठी होती है,

एकेडमिक ब्लॉक में एक गर्ल्स कॉमन रूम और एक बॉयज कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए ताकि इस प्रकार की स्थितियां दुबारा उत्पन्न ना हो।


3. विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक जैसे अधिक ध्वनि वाले वाहनों का प्रयोग करते हैं, चुकी विश्वविद्यालय कैंपस बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में बना हुआ है, जिस कारण से यह आवाज पठन-पाठन के कार्य को बाधित करती है,

अत्ता विश्वविद्यालय परिसर में यह ध्यान रखा जाए कि वैसे गाड़ियां पार्किंग में लगे जिससे कि पठन-पाठन का कार्य बाधित न हो।


क्योंकि यह मुद्दे बहुत ही संवेदनशील है, इसलिए निम्न मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है और तीन दिनों में उचित कार्रवाई नहीं होने पर संगठन आंदोलन के बाध्य होगी।

मौके पर उपस्थित ज़िला महासचिव अंकित कुमार, ज़िला सचिव नवाजिश अफ़ज़ल, एहसान अंसारी,मनीष कुमार, हर्ष सिंह, समेत अन्य लोग थे।

Related posts