Posted by Dilip Pandey
धनबाद: रविवार को कलवार वैश्य जागृति मंच के तत्वाधान में न्यू टाउन हॉल गोल्फ ग्राउंड धनबाद में भगवान बलभद्र और भगवान सहस्त्रार्जुन पूजन पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया।यह यात्रा टाउन हॉल से चलकर रणधीर वर्मा चौक से पुनः टाउन हॉल आकर समापन हुआ। इस शोभा यात्रा में सैकड़ों पुरुष और महिला बच्चे शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष जायसवाल ने कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब शिक्षा के क्षेत्र में हर परिवार जागरूक हो। हमारे बच्चे व्यवसाय के साथ शिक्षा के बल पर सरकारी पदों को हासिल करे।
विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि समाज आर्थिक क्षेत्र में सबल है पर उन्हें राजनीतिक चेतना विकसित कर अपना अधिकार प्राप्त करे। उन्होंने समाज को हमेशा मदद का आश्वासन दिया।
विधायक अमित मंडल ने कहा कि लोकतंत्र में संगठन की बड़ी अहमियत है जब आप संगठित होंगे लोग आपका आदर करेंगे आपका महत्व समझेंगे न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका में आपकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।
अध्यक्ष महेश चंद्र भगत ने कार्यक्रम की सफलता पर धनबाद गोविंदपुर, केन्दुआ, कतरास, झरिया, सिंदरी आदि क्षेत्रों से आए समाज के साथियों का आभार जताया।
उद्योगपति कृष्ण मुरारी चौधरी ने समाज को भवन निर्माण के लिए 50 डिसमिल जमीन देने का घोषणा किया। उक्त घोषणा कर माननीय विधायकों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें शॉल, बुके से सम्मानित किया।इस परिसर में देश की स्वतंत्रता संग्राम में शामिल कलवार महापुरुषों, विद्वान लेखकों, एम्स अस्पताल के निर्माण में योगदान देने वाली राजकुमारी अमृता कौर अहलूवालिया,भारत रत्न के कामराज, चंद्रयान 11 के. के. शिवन सहित अन्य का उनके जीवनी सहित चित्र सजाया गया था ताकि वर्तमान पीढ़ी उनके विद्वता, शौर्य तथा विचारों का वाहक बने।कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक युवती परिचय किया गया।बच्चे बच्चियों ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चे बच्चियों को पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संजय जायसवाल ने किया। इस अवसर पर निर्मल शहाबादी, अमित कुमार शरण, अरुण जायसवाल, वीरेंद्र भगत, मयंक भगत, भृगुनाथ भगत, पारस जायसवाल, शैलेंद्र जायसवाल, अजय भगत, मनोज जायसवाल, शरद शहाबादी, नितेश शहाबादी ,राजा जायसवाल, शिशिर भगत, कुणाल जायसवाल, रूपेश जायसवाल, लक्ष्मी जायसवाल, राजकुमार चौधरी, नरेश जायसवाल, पूनम गुप्ता, मनोज भगत सहित हजार से अधिक लोग शामिल हुए।