मदरसा अशरफिया गरीब नवाज महुआंडा़ड के जेरे एहतेमाम जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन।

Posted by Dilip Pandey

दिनांक 28 सीतंबर बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे से मदरसा अशरफिया गरीब नवाज अम्बोवाटोली के जेरे एहतेमाम जुलुसे मोहमदम्मी का आयोजन किया जाएगा जिस का इंतेजाम मदरसा हाजा के कमेटी दोवारा किया गया है उलमाए महुआंडा़ड ने तलबा और अवाम से शिरकत की गुज़ारिश की है वहीं जुम्मा के नमाज़ से पहले गौसिया मस्जिद के इमाम ने लोगों से खेताब करते हुए फरमाया के जुलूसे मोहम्मदी का हर हाल में अदब क़ायम रखा जाए और दरूदो सलाम का वीरद करते चलें और किसी भी तरह की बिवादीत बात या काम से परहेज़ किया जाए और आपकी जुलूस से किसी भी देश वासी को तकलीफ ना पहुंचे अपने देश की अम्नो सलामती के लिए दुआ करें
खतीबो इमाम मस्जीदे गौसिया

ईद मिलादुन्नबी के सुभ अवसर पर मदरसा अशरफिया गरीब नवाज महुवाडांड में बच्चों का इनामी मोकाबला ।

दिनांक 27 सितंबर दिन बुधवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्ललाहु अलैहे वसल्लम के शुभ अवसर पर मदरसे के बच्चों के बीच मगरिब के बाद शानदार इनामी मोकाबला का आयोजन क्या जा रहा है जिस में अलग अलग प्रश्नन पूछे जाएंगे और कामयाब होने वाले बच्चों को इनाम से नवाजा जाएगा इसकी जानकारी गौसिया मस्जिद के मोहतमिम मौलाना गुलाम सरवर फैजी ने दी।

मदरसा अशरफिया गरीब नवाज बच्चों का लिया गया इम्तिहान।

मदरसा अशरफिया गरीब नवाज महुआंडा़ड में बच्चों का 6 माही इम्तेहान लिया गया। मदरसा के प्रधानअध्यापक गुलाम सरवर फैज़ी ने बताया दिनांक 21/09/23/से मदरसा अशरफीया गरीब नवाज़ के छात्रों का 6माही परीक्षा चल रहा था जो 25/09/023/को सम्पन हुआ और बच्चों का रिजल्ट जारी हूवा 26/सितंबर को किया गया। वहीं कामयाब होने वाले छात्रों में खुशी की लहर है

Related posts