जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबा लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना को लेकर कार्तिक पूर्णिमा पर प्रखंड के तेतरिया में आयोजित होने वाले दो दिवसीय श्री श्री 108 बाबा लक्ष्मीनारायण पूजा सह वार्षिकोत्सव के लिए गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया।कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ पूजा स्थल से निकलकर पैरा मटिहाना, खपरिया होते हुए बरनार नदी के लिपटवा घाट पहुंची, जहां विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूरे वैदिक रीति रिवाज से कलशों में जल भरने का कार्य संपन्न कराया गया पुनः कलश यात्रा वापस यज्ञ स्थल तक पहुंची तथा कलश को स्थापित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु बाबा लक्ष्मी नारायण के जयकारे लगा रहे थे।इससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बन गया था। पूर्वी भाग जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार यादव द्वारा फीता काटकर पूजा प्रारंभ किया गया। मौके पर एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, आचार्य परमानंद पांडेय, इंदु भूषण पांडेय, मुख्य यजमान रामचंद्र मंडल, सुलानी देवी सहित मुंशी मंडल, रामकिशन मंडल, रामचंद्र मंडल, रविंद्र राम, इंदु मंडल, महेश मंडल, रामदेव कुशवाहा, बलदेव साह, भरत मंडल, अशोक मंडल,बरुण मंडल, बलराम मंडल, प्रयाग मंडल, उमेश यादव, लखन यादव, लखन ठाकुर आदि मौजूद थे।