जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खपरिया चौक पर आज समग्र सेवा के तत्वावधान में चाइल्ड लाइन कर्मियों द्वारा आज दोस्ती सप्ताह के तहत गुरुवार को समग्र सेवा संस्थान जमुई व चाइल्ड लाईन के संयुक्त तत्वाधान में थाना क्षेत्र के खबरिया में चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चों ने उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि अजय कुमार यादव, एसआई उपेंद्र कुमार सिंह को दोस्ती रिबन बांधा व उन्हें कसम दिलाई कि वह मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद करेंगे। वहीं दूसरी और बच्चों द्वारा दोस्ती बैंड बांधे जाने पर जब लोगों ने थैंक्स कहा व उन्हें टॉफी दी , तो बच्चे खुशी से उछल पड़े। मौके पर चाइल्ड लाइन की पूजा कुमारी ने बताया कि चाइल्ड लाईन के नम्बर 1098 पर कॉल कर हमें 24 घंटे किसी बच्चे के विषय में जानकारी दे सकते हैं। साथ ही संगठन के कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई।