कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,

कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों पर किसी तरह का आंच आया तो बक्से नहीं जाएंगे थानेदार

साथी कहां की कतरास व राजगंज थानेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई सेंटेंस



धनबाद :-बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत राजगंज थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार को लेकर स्टार सिटी न्यूज चैनल में खबर प्रकाशित करने पर कथा कथित कोयला चोर उज्जवल कुमार दें और उनके तीन अन्य साथियों के द्वारा पत्रकार निकेश कुमार पांडे पर जानलेवा हमला कर उन्हें अपहरण का प्रयास किया गया था, जिसके बाद तत्काल कतरास थाना में मामला दर्ज किया गया था लेकिन कतरास पुलिस और राजगंज पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा था। जिसके बाद कतरास प्रेस क्लब को बेबस होकर आंदोलन पर उतरना पड़ा था, आंदोलन के दूसरे दिन अपराधी कोर्ट के समझ अपने आप को प्रस्तुत किया,
लेकिन अभी तक अन्य अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसको लेकर आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष इस मामला को रखा गया।
जिसमें कतरास थाना प्रभारी और राजगंज थाना प्रभारी को निलंबन की मांग की गई है।
वही मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर विभागीय जांच का आदेश देने की बात कही और साथ ही उसने कहा कि झारखंड में किसी भी पत्रकार के पर आंच भी आया तो बक्से नहीं जाएंगे थानेदार।

Related posts