धनबाद शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के पहल के बाद बिनोद विहारी चौक से मटकुरिया तक प्रस्तावित 3.700 किलो मीटर तक बनने वाले फ्लाईओवर के रूट को में करीब 500 से अधिक परिवार को जिला प्रशासन ने नोटिस दिया जिसे बैलगाड़िया में बसाने की बात कही जा रही है उसके लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने जिला प्रशासन और साज की टीम के साथ प्रतावित रूट पर फिर से बिचार करने की आग्रह धनबाद विधायक ने किया है। वही धनबाद विधायक बताया की फ्लाईओवर बनने में करीब 500 परिवार बेघर होंगे इसपर फिर से बिचार करे ताकि कम से कम परिवार प्रभावित हो।
मटकुरिया-आरा मोड़ फ्लाईओवर निर्माण में विस्थापित होने वाले मटकुरिया के परिवारों के बुलावे पर मटकुरिया पहुंचा। लोगों का कहना हैं कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए पहले जो सर्वे मटकुरिया चेकपोस्ट के पास से हुआ था। जहाँ काफी खाली जगह हैं और आबादी भी कम हैं।लेकिन दोबार जो सर्वे किया गया वह जैन मंदिर के पास से भगतसिंह नगर कॉलोनी होते हुए निकाला जा रहा हैं जिससे घनी आबादी के साथ ही व्यवसायिक स्थल भी प्रभावित होगा। मौके पर साज के कार्यपालक अभियंता,सीओ प्रशांत लायक को बुलाकर एलाइनमेंट का सर्वे किया और पहले वाले एलाइनमेंट से ही फ्लाईओवर का निर्माण करने को कहा जिससे कम से कम क्षति हो।

