धनबाद: झरिया विधायक के बॉडीगार्ड के द्वारा पाथरडीह में मारपीट मामले में झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा ने विभाग की ओर से सुदामडीह थाने में मामला दर्ज कराया है. शिकायत में कहा गया है कि वार्ड नंबर 51 स्थित मध्य विद्यालय सुतुकडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में समस्या के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने शराब के नशे में सरकारी कार्यक्रम को भंग करने व विधि व्यवस्था के खिलाफ स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की. आवेदन में दोषियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है. सीओ की लिखित शिकायत पर सुदामडीह थाने में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है दो अंगरक्षकों के द्वारा मारपीट किया गया इससे पहले सुदामडीह न्यू माइंस कॉलोनी निवासी साधन महतो उर्फ शुभंकर महतो ने अपनी शिकायत में पुलिस से कहा है कि धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर सुबह 10 बजे झरिया अंचल अधिकारी की देखरेख में सूतुकडीह मध्य विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें ग्रामीणों की समस्या से जुड़ा एक आवेदन पत्र उपायुक्त महोदय के नाम से अंचल अधिकारी के समक्ष दिया जा रहा था. उसी समय सुमित सुपकार और गौरीशंकर रवानी ने आवेदन देने से मना किया. कहा कि तुम लोग यहां से जाओ. यह जनता दरबार तुम लोगों के लिए नहीं है. उसी दौरान झरिया विधायक के इशारे पर उनके दो अंगरक्षकों के द्वारा मारपीट और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसे लेकर सुदामडीह थाने में आवेदन दिया गया है. इसमें पूर्व पार्षद सुमित सुपकर, गौरीशंकर रवानी व दो अंगरक्षकों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |