धनबाद आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार के तहत नुक्कड़ नाटक, प्रचार रथ एवं एलईडी वाहन के माध्यम से जिला जनसंपर्क कार्यालय ने चलाया जागरूकता अभियान



जिले में आम नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में नुक्कड़ नाटक, एलईडी वाहन एवं प्रचार रथों के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

रविवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन एवं प्रचार रथ द्वारा सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही एग्यारकुण्ड प्रखंड के मेरधा पंचायत, गोविंदपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत, बाघमारा प्रखंड के हरिना पंचायत, कलियासोल प्रखंड के पतलाबाड़ी पंचायत एवं निरसा प्रखंड के निरसा दक्षिण पंचायत में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

Related posts