बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 03 गोविंदपुर का प्रबंधन जिसके 1981 में किये गए मनमानी का नतीजा एक रैयत परिवार को लगातार चार दशकों से भुगतना पड़ रहा है। दरअसल तिलाटांड़ निवासी स्व देवयंती देवी की जमीन बीसीसीएल गोविंदपुर प्रबंधन द्वारा कोयला उत्पादन के उद्देश्य से सन 1981 04 एकड़ 58दिशमिल जमीन अधिग्रहण किया था, जिसपर फिलहाल आकाशकिनारी कोल परियोजना सन्चालित है। द्विपक्षीय सहमति के बाद इनके तीन पुत्रों को नियोजन दिया गया। लगभग तीन महीने विधिवत नौकरी करने के बाद अचानक इन तीनों को कार्य से हटाने का आदेश प्रबंधन द्वारा जारी कर दिया गया। कारण पूछने पर यह पता चला कि यह जमीन विवादित है। इसलिए कोर्ट से अपने पक्ष में फैसला लेने के बाद ही फिर से नियोजन पर नियमित किया जाएगा। उसके बाद तीनों रैयत कोर्ट की शरण में गए। लंबे चले मुकदमे के बाद 2012 में फैसला इन तीनों के पक्ष में आया। कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले के आधार ओर जब तीनों ने नियोजन नियमित करने का दावा बीसीसीएल के समक्ष पेश किया तो प्रबंधन अपने आश्वासन से मुकर गयी और मात्र दो लोगों को नियमित करने की बात कहने लगी। मौके पे उपस्थित राकेश हज़ारी, नंद किशोर हज़ारी , भूपेंद्र नाथ हज़ारी , नकुल भट्ट , सोनू हज़ारी एवं शुभम हज़ार।।।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |