गिरिडीह: पत्रकार सुनील वर्मा को अपराधियों के द्वारा मारी गई गोली हालत गंभीर

गिरिडीह : पत्रकार सुनील वर्मा को अपराधियों ने गोली मार दी। गंभीर अवस्‍था में आसपास के लोग उन्‍हें लेकर अस्‍पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया। सुनील पर यह जानलेवा हमला उस वक्‍त हुआ जब वे अपनी दवा दुकान में थे। शाम के करीब 6 बजे बाइक सवार नकाबपोश अपराधी पहुंचे। उनसे दवा मांगी, इसी दौरान कमर से पिस्‍टल निकाली और सुनील को गोली मार फरार हो गये। फिलहाल सुनील की हालत स्थिर बतायी जा रही है। सुनील एक दैनिक अखबार के लिए लिखते हैं। वह बिरनी थाना क्षेत्र के चरगो गांव के रहनेवाले हैं। बिरनी के मोहनीमोड़ के पास उनकी दुकान है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

Related posts