चैनपुर प्रखंड के नेउरा पंचायत करमा गेंदा ताड़ में किया गया मानव जनकल्याण फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन । इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी राधेश्याम मंडल जी के द्वारा किया गया । शिविर में सैकड़ों लोग को इलाज और दावा निशुल्क दिया गया ज्यादा पीड़ित लोग को संस्था द्वारा बाहर से इलाज भी किया जाएगा अगर पीड़ित परिवार संस्था की ओर 10 कदम आगे आएगा तो संस्था 90 कदम बढ़कर पीड़ित परिवार को सहयोग करेगी मुख्य अतिथि समाजसेवी युवाओं की धड़कन अविनाश देव* जी ने फीता काटकर मेडिकल जांच शिविर का उद्घाटन किया। और संबोधित करते हुए बोले कि M.J.F संस्था अपनी टीम की ओर से लोगों को हर प्रकार की सहायता भी कर रही है इसे देखकर मुझे बहुत खुशी मिल रहा है मैं आप लोगों से अपील कर रहा हूं संस्था के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें एव संस्था में जुड़ कर समाज जनकल्याण में अपनी भागीदारी दे । मैं फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।मौके पर उपस्थित संस्था के प्रमंडलीय संरक्षक जटाधारी गुरुजी अपने संबोधन में बिना दवाई खाए हुए स्वस्थ रहने का कई नुस्खे बताए आगे उन्होंने कहा कि जहां सरकार की नजर नहीं पहुंच रही है वहां पर मानव जनकल्याण फाउंडेशन सर्वे के माध्यम से पहुँच कर सरकार की योजना तथा सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ को बताने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है M.J.F संस्था के साथ श्री लीलावती हॉस्पिटल कदम से कदम मिलाकर चलने का काम कर रही है जिससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिल चुका संस्था के अध्यक्ष भुनेश प्रजापति जी श्री लीलावती हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर एवं स्टाफ को तहे दिल से धन्यवाद दीया मौके पर उपस्थित डॉ0 राजीव कुमार चिकित्सा पदाधिकारी मनातू ,सुनीता कुमारी ,पूजा कुमारी ,भीम कुमार ,लल्लन प्रजापति , संस्था के महिला अध्यक्ष रजन्ति कच्छप, महासचिव राजू कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ,कल्याण प्रभारी ओम प्रकाश ओम ,सचिव विवेक गौरव ,एवं सदस्य संजय कुमार बबलू पाल अखिलेश पाल आंगनबाड़ी सेविका रूपा गुड़िया इन सभी का सहयोग सराहनीय रहा । अंत मे शिविर का समापन संस्था के कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर की गई
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |