फोटो : विधायक को नौ सूत्री मांग पत्र सौपते हुए
चौपारण झारखंण्ड प्रदेश ग्राम जल सहिया संघ के बैनर तले जल सहिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों जल सहिया कर्मी सोमवार को विधायक आवास चौपारण में विधायक सह सभापति निवेदन समिति सह सदस्य राज्य विकास परिषद झारखंण्ड सरकार उमाशंकर अकेला के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए झारखंण्ड सरकार से नौ सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौपीं। नौ सूत्री मांग पत्र में मार्च माह 2021 से बकाया मानदेय का भुगतान,2011 से बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान, जल सहियाओं को चतुर्थ वर्गो में नियूक्ति या न्यूनतम मजदुरी का भुगतान, प्रशिक्षण भत्ता एंव टी0 ए0, डी ए0 राशि का भुगतान,प्रत्येक जल सहियाओं को लैपटॉप और एंडाइड मोबाइल उपलब्ध करवाने की मांग,पेयजल एंव स्वच्छता हजारीबाग अंर्तगत सभी प्रकार के कार्यों को जल सहिया के द्वारा हीं करवाया जाए,सभी जल सहियाओं को प्रतिवर्ष दो पोशाक देने की मांग,झारखण्ड सरकार द्वारा सभी जल सहियाओं को समय-समय से लैपटॉप का प्रशिक्षण करवाया जाए साथ ही ग्राम भ्रमण हेतू प्रत्येक जल सहिया को दो पहिया वाहन दिए जाने की मांग की गई है।
साथ ही जिला में कार्य कर रहे जल सहियाओं की उपरोक्त मांगों पर अति शीघ्र विचार की जाए। इस दौरान संघ की अध्यक्ष अनुसुलेखा देवी ,सचिव अनिता देवी, कोषाध्यक्ष रंजू देवी,आरती देवी,विमला देवी, कुमारी रेखा राम ,कुसुम देवी ,ममता देवी, संगीता देवी नीलम देवी, हेमंती देवी, बसंती देवी, रेखा देवी,भारती देवी,किरण देवी,सबिता देवी,रूबी देवी सहित कई जल सहिया उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर दिए अपना इस्तीफा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर आज दिए इस्तीफा