हजारीबाग राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता साजिद अली ने हजारीबाग स्थानीय कांग्रेस भवन में झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न समस्याओं से अवगत अवगत कराते हुए उक्त कार्य को शीघ्र करवाने का मांग किया है !
इस अवसर पर साजिद अली ने पुण: ग्राम पंचायत गदोखर अंतर्गत मुख्य मार्ग सड़क निर्माण कार्य पैलावल दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मुनाजिर के घर से लेकर आजाद नगर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य एवं पाबरा मुख्य पथ निर्माण कार्य शीघ्र करवाने का आग्रह किया
जिसपर माननीय मंत्री ने कहा कि विभाग को शीघ्र कार्य करने का निर्देश दिया साथ ही साथ पैलावल को प्रखंड बनाने का मांग करते हुए कहा है कि पैलावल तहसील आजादी के समय से स्थित है और यह पूर्ण रूप से प्रखंड बनने की इस स्थान पर पर्याप्त भूमि उपस्थित है इस स्थान पर प्रखंड का निर्माण कार्य किया जाए तो सरकारी योजनाओं का बेहतर ढंग से पैलावल (उत्तरी) पैलावल (दक्षिणी ) रोमी , कंचनपुर, गदो खर, पबरा, खूटरा लुपग पंचायत अंतर्गत सभी ग्राम के ग्रामीणों को उचित लाभ मिल पाएगा !वहीं शिक्षा के संदर्भ में साजिद अली ने कहा है कि कई ऐसे स्कूल है जिसे स्कूल में मर्ज के नाम पर बंद कर दिया गया है और अब वैसे स्कूल खंडहर नुमा होती जा रही है जो गलत है ऐसे स्कूल के पुण चालू करवाई जाए
साथ ही साथ साजिद अली ने मंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि छड़वा डैम से कई ग्राम वासियों को पाइप लाइन के द्वारा पानी देने की बात की गई थी जिसका शिलान्यास माननीय मंत्री महोदय के द्वारा किए जाने के बावजूद आज तक इस कार्य को चालू नहीं किया गया उक्त योजना का कार्य शीघ्र करवाई जाए एवं इस योजना में खुटरा पबरा रोमी पैलावल पंचायत को भी जोड़ा जाए उक्त सभी कार्य योजना जनहित में अति आवश्यक है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर दिए अपना इस्तीफा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर आज दिए इस्तीफा