फोटो : शहीद अजीत के प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाते विधायक, एसडीपीओ व अन्य
चौपारण प्रखंड के झापा पंचायत के बिशनपुर निवासी शहीद अजीत सिंह का नौवीं शहादत दिवस शुक्रवार को शहीद अजीत सिंह चौक पर भव्य तरीके से पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरही विधायक उमाशंकर अकेला, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, शहीद अजीत के पिता रविंद्र सिंह, शिक्षाविद शंभु नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने शहीद अजीत के अदमकद प्रतिमा पर माल्यर्पण किये। बतादे कि 4 फरवरी 2013 को गिरिडीह जिला में प्रतिबंधित संगठन सर्च अभियान के दौरान नापाक इरादों वालो की गोली ने चौपारण प्रखंड के झापा पंचायत के ग्राम बिशनपुर के लाल अजीत सिंह का सीना भेद कर शहीद कर दिया था। उनके शहादत पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह एवं बरही विधायक उमाशंकर अकेला के संयुक्त नेतृत्व में आदमकद प्रतिमा लगा कर दैहर चौक का नामकरण कर शहीद अजीत चौक रखा गया। मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बरही एसडीपीओ नाजिर अख्तर, थाना प्रभारी स्वप्न महतो, सांसद प्रतिनधि मुकुंद साव, मुखिया पूर्णिमा देवी, बीरबल साहु, केसरी नायक, उमेश सिंह, जाबिर अली, राकेश कुमार, धनु साव, जानकी यादव, ब्रह्मदेव सिंह, पिता रबिन्द्र सिंह, शशि सिंह, राजीव सिंह, रवि रंजन सिंह, धीरेंद्र सिंह, पीयूष सिंह, नितिन सिंह, निकेश सिंह ने शहीद अजीत के शहादत को याद कर पुष्पांजलि कर नमन किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर दिए अपना इस्तीफा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर आज दिए इस्तीफा