,
एकल अभियान के युवा विभाग एकल फ्यूचर के धनबाद महानगर द्वारा “शबरी बस्ती योजना” के तहत बर्मसिया स्थित शबरी बस्ती में शिक्षण सामग्री वितरण करके एकल स्कूल का शुभ आरम्भ किया गया ।
इस योजना के तहत एकल फ्यूचर के स्वयंसेवकों द्वारा इन शबरी बस्ती में रहने वाले ऐसे समाज के वंचित किंचित व उपेक्षित बच्चों को प्रतिदिन एक घंटा अंक व भाषा ज्ञान का शिक्षा दिया जाएगा । शबरी बस्ती योजना के तहत साक्षरता अभियान के साथ ऐसे शबरी बस्तियों में रहने वाले बच्चों के बीच स्वक्स्चाता अभियान के निमित्त जागरुकता भी है ।
कल से प्रतिदिन एकल फ्यूचर धनबाद महानगर के किसी भी एक स्वयंसेवक द्वारा बच्चों को प्रारम्भिक अंक व भाषा ज्ञान का शिक्षा दिया जाएगा । साथ ही खेल कूद और तकनीकी ज्ञान से भी इन शबरी बस्ती में रहने वाले बच्चों को जोड़ा जाएगा ।एकल स्कूल की शुभ आरम्भ में मुख्य रूप से एकल फ्यूचर की सेवा प्रभारी श्रीमती रेनु गुप्ता, श्री कृष्णाकांत सिंह, मनोज कुमार साव, श्री योगेश कुमार, दीपक मिश्रा, एकल फ्यूचर धनबाद के अध्यक्ष श्री रोहित भारती एवं एकल फ्यूचर झारखंड बिहार के अध्यक्ष श्री आयुष तिवारी उपस्थित थे । आपको बता दे की एकल अभियान द्वारा देश के दूर सुदूर वनवासी क्षेत्रों में देश भर में 1 लाख से जादा एकल विद्यालय संचालित है । साथ ही आज एकल फ्यूचर धनबाद महानगर की ओर से श्री अमित तिवारी की 53 वर्षीय माता जी श्रीमती पूनम देवी जो की Dialysis patient है उनको सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में एक यूनिट ब्लड एकल फ्यूचर धनबाद के सदस्य श्री राहुल सिंह द्वारा दान किया गया है । श्री अमित तिवारी की माता जी को सप्ताह में दो बार Dialysis कराना पढ़ता है जिसमें एकल फ्यूचर द्वारा उनको अक्सर सहयोग प्राप्त होता है ।
Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त
सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त