अर्ध दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्माण कर चुकें निर्माता सुजीत सुमन को न्यूज़12भारत करेगा सम्मानित।


मुंगेर/धनबाद।मुंगेर बिहार के रहने वालें फ़िल्म निर्माता सुजीत सुमन को न्यूज़12भारत सम्मानित करेगा।आगामी 11 मार्च को डिजिटल मीडिया न्यूज़12भारत स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम करने जा रहा हैं।जिसमें फ़िल्म निर्माता सुजीत सुमन को मुंगेर रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।यह उपाधि उन्हें मुंगेर के प्रथम फ़िल्म निर्माता होने के कारण दिया जा रहा हैं।सुजीत सुमन ने अब तक अर्ध दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्माण किया।जो खोरठा,हिंदी,भोजपुरी आदि भाषाओं में बनी।मुंगेर से सुजीत सुमन पहलें निर्माता रहें जिन्होंने अपने जिलें में फ़िल्म निर्माण का कार्य सर्वप्रथम शुभारम्भ किया।शुरुआत में बतौर अभिनेता व निर्माता इस इंडस्ट्री में इन्होंने अपनी शुरुआत की और फिर निर्माण में ही लगें हैं।वर्तमान में इनकी कई भोजपुरी फिल्में रिलीज पर हैं और बहुत जल्द नई फिल्मों की शूटिंग भी करेंगे।
सुजीत सुमन ने बताया कि वे काफी संघर्ष करके इस मुकाम को हासिल किए हैं।और देखा जायें तो एक निर्माता का संघर्ष हमेशा से लगा ही रहता हैं।इन्होंने न्यूज़12भारत को धन्यवाद दिया।साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी इन्होंने दी।इनके अर्धदर्जन प्रमुख फिल्मों में तोहसे लागी लगन, जुनूनी मर्डर,रामा,लाल,सइयाँ हमार थानेदार,इश्क़ में मरजांवा आदि शामिल हैं।जबकि,रब ने बनाई जोड़ी,शुभ लक्ष्मी आदि फिल्मों की शूटिंग बहुत जल्द करेंगे।

Related posts