धनबाद : मंगलवार को नया बाजार, भूली मोड़ के नामधारी अस्पताल भवन मेें रोटरी अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषित रोटरी डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया गया। रोटरी क्लब के संजय खेमका ने बताया कि शुरुआत में 3 बेड का डायलिसिस सेंटर बनाया गया है। जिसमें बेहद आसानी से मरीज डायलिसिस करवा सकते हैं। अस्पतालों में 1500 से 1600 रुपया दर है। लेकिन रोटरी क्लब की ओर से सिर्फ 1100 रुपए में डायलिसिस कराए जाएंगे। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड से भी मरीज लाभ उठा सकेंगे। निर्धन मरीजों के लिए भी निशुल्क डायलिसिस की भी व्यवस्था की गई है। यह धनबाद में पहला डायलिसिस सेंटर होगा जिसमें निर्धन लोगों के लिए मुक्त डायलिसिस कराए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति को वापस नहीं भेजा जाएगा। रोटरी क्लब से डायरेक्टर कमल संघवी ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर कल मरीजों के लिए पांच डायलिसिस दिए जाएंगे। इसके क्लब की ओर से ब्लड बैंक की भी जिले में व्यवस्था की जाएगी। बिहार झारखंड में 14वांं डायलिसिस सेंटर धनबाद में उद्घाटन किया गया। मौके पर कमल संघवी, प्रीतम बनर्जी, राजन गडोत्रा, प्रणब कुमार, डॉ.राकेश इंदिरा सिंह आदि मौजूद थे।
Related posts
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल से होगी साज -सज्जा
धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल...फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार
फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार