धनबाद : धनबाद एस डी एम और झरिया सीओ ने झरिया में अवैध कोयला कारोबार पर लगाम लगाने के कल देर रात छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी और झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा ने झरिया के तीन जगहों छापामारी की सबसे पहले झरिया बालू गदा से कोयले से लदी एक ट्रक को पकड़ा ।सिंदरी अनुमंडल के सुदामडीह थाना क्षेत्र और बोरागढ़ ओपी क्षेत्र में छापेमारी की । बताया जाता है कि धनबाद एस डीएम को झरिया , सुदामडीह , बोरागढ़ ,ओपी क्षेत्र में अवैध कोयले की कारोबार की सूचना लगातार मिल रही थी ।सूचना पर एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा के साथ टीम बनाकर छापेमारी किया । बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के शिमला बहाल ग्वाला पट्टी में 250 बोरियों में भर कर रखा कोयला बरामद किया गया। वही सुदामडीह थाना क्षेत्र के अस्पताल के समीप सुदामडीह बस्ती में बने एक डिपो में छापेमारी की । एसड़ीएम ने यहा से अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा गया। पकड़े गए कोयला और ट्रक को स्थानीय थाना क्षेत्र के हवाले कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।सीओ प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि कई जगह अवैध कोयला कारोबार की सूचना मिली थी। धनबाद एसडीएम की अगुवाई में छापेमारी की गई और सफलता भी मिली। तीन जगह से कोयला और ट्रक बरामद किया गया है। सभी क्षेत्र के थाना को ट्रक और कोयला सुपुर्द कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। झरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार झा ने कहा कि लिलोरी पथरा से ट्रक लोड करते पकड़ा गया है, जबकि शिमला बहाल से कोयला बरामद हुआ है। मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।