गया जनता दल यू के जिला प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने गया में कहा कि प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव जी के पार्टी आरजेडी शासनकाल में बिहार में बड़े पैमाने पर चरवाहा विद्यालय खुले थे। लेकिन बिहार के प्रबुद्ध नागरिकों ने अपना मत देकर जनता दल यू के वरिष्ठ नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का बागडोर शौपा तो मुख्यमंत्री ने सेवा की भावना से बिहार के जनता के खुशहाली के लिए कार्य प्रारंभ किया है। जिसमें राज्य के प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज ,अनुमंडल स्तर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई ,महिला आईटीआई, जीएनएम,एं एन एम, नर्सिंग कॉलेज खोलकर बिहार में लाखों लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य को सजाने संवारने का काम नीतीश कुमार जी ने कियाहैं।प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने कहा कि बिहार के छात्र-छात्राओं और अभिभावक का पैसा बाहर के प्रदेश में चला जाता था उसको रोकने के लिए उच्च शिक्षण संस्थान नीतीश कुमार जी ने खोला है। अब बिहार के नागरिकों को चेहरा पर मुस्कान आया है। प्रतियोगिता परीक्षा में बच्चे सफल हो रहे हैं। लड़कियों की शिक्षा संस्थान में अधिक जिज्ञासा जागी हैं। उन्होंने कहा कि लालू राज में बच्चे ताश खेलते थे ,जुगा, अंटा खेलते थे। लेकिन आज नीतीश कुमार के राज में बच्चे जुडो कराटा खेलते है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर