धनबाद नगर निगम के वार्ड नम्बर 54 पार्षद प्रत्याशी नृपेंन्द्र कुमार झा ने रोड़बांध क्षेत्रों का दौरा किया। श्री झा ने कहा की वर्तमान पार्षद ने वार्ड संख्या 54 में बिल्कुल भी काम नहीं किया हैं इस क्षेत्र के लोग नर्क जैसे माहौल में रहने को हैं विवश। गटर का पानी सड़क पर बहता हैं, सड़के टूटी हुई हैं, बहुत जल्द सभी समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त धनबाद को अवगत करा कर समस्याओ का समाधान निकाला जाएगा। वहीं स्थानीय श्री एन.के. सिंह व अशोक कुमार ने कहा की कोई भी जनप्रतिनिधी हमारी समस्या सुनने को तैयार नहीं ऐसे में एक युवा नेता श्री झा हमारे बीच आए हैं हमलोगों में एक उम्मीद किरण जगी हैं। मौके पर मोहम्मद शहनावाज, मन्नू कुमार, अमित कुमार, आकाश शर्मा, रोहित, राजू, राकेश आदि मोहल्ले वाले मौजूद हैं।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |