लोयाबाद-:अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ धनबाद के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार जन समस्याओं के निदान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में उनसे लोयाबाद कोलियरि के 4नं. 5नं, 6नं, 9नं और 10नं पीट बंद चानक से बढ़ रहे खतरे को लेकर स्थानीय लोगों ने उनसें किया मुलाकात।लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने तत्काल स्वयं बीसीसीएल कार्यालय पहुंच कर कोलियरी प्रबंधक से वार्ता किया और अविलंब इस समस्या का निदान करने का अनुरोध किया।रत्नेश ने परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा है कि लोयाबाद कोलियरी के कई वर्षो से बिकृत बंद चानक से यहां बसी आबादी को खतरे का अंदेशा हैं, जिस बाबत दिनांक 8 सितंबर को स्थानिय लोगों के साथ रत्नेश कुमार ने लोयाबाद कोलयरी के प्रबंधक को खतरे से अवगत करा दिया है। जिन्होने इस पर पहल करते हुए परियोजना पदाधिकारी को अवगत कराने की बात कही, रत्नेश कुमार ने प्रबंधक को पत्र देकर उनसे अनुरोध किया है कि इस मामलें का आप अपने स्तर से जांच करा कर समस्या का समाधान अविलंब कराने की मांग की है।


