बरकट्ठा:- प्रखंड के झुरझुरी पंचायत अंतर्गत ग्राम गुंजरा के जंगल से बरकट्ठा पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया ।प्रशासन के द्वारा बीते रात्रि को गस्ती करने के दौरान सूचना मिली की गुंजुरा जंगल में अवैध नकली अंग्रेजी शराब का खेप का लेन देन होने वाला है। गुंजरा मोड़ जीटी रोड से पड़रिया गांव जाने वाली ग्रामीण रास्ता से कुछ मोटरसाइकिल को तेजी से भगाते हुए देखा गया।मौके पर मौजूद गश्ती दल द्वारा गुंजरा जंगल में काफी खोजबीन किया गया तो गुजरा मोड़ जीटी रोड से लगभग 200 मीटर दुर गुंजरा जंगल में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।आसपास काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं दिया।बरामद अंग्रेजी शराब को जप्त कर बरकट्ठा थाना लाया गया एवं बरामद सभी अंग्रेजी शराब के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध बरकट्ठा थाना कांड संख्या 189 /21 के अंतर्गत कांड अंकित किया गया।
बरकट्ठा पुलिस द्वारा बरामद किए गए सामानों में मैकडॉवेल 375mlके 165 पीस और 180ml का बोतल जिसमे केवल बोतल के ढक्कन में मैकडॉवेल कंपनी के लेवल लगा हुआ 65 पीस सीलबंद एवं बिना कोई कंपनी का लेबल लगा हुआ 400 खाली शीशे का बोतल और सीमेंट का बोरा में आधा बोरा ढक्कन तथा 10 पत्ता मैकडॉवेल कंपनी का बोतल लेवल स्टीकर प्राप्त किया गया। छापामारी दल में बरकट्ठा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव