धनबाद :झरिया ही क्यों ,पूरा धनबाद हमारा है और जब जब धनबाद पूरी तरह से हमारा हुआ है, झारखंड में भाजपा की सरकार बनी है.झरिया को अगले चुनाव में हम लोग देवर -भौजाई की चंगुल से मुक्त करा लेंगे.इसका संकेत झरिया की जनता अभी से ही दे रही है. झरिया तो जनसंघ की धरती रही है ,इसलिए झरिया से भाजपा का पुराना रिश्ता रहा है.प्रदेश में अभी पैसे के बल पर ट्रांसफार्मर से लेकर ट्रांसफर तक की नीलामी हो रही है ,जो अधिकारी जितना अधिक चढ़ावा दे रहे हैं, उनकी तैनाती उतनी ही कमाऊ पद पर की जा रही है. और लेन-देन सिर्फ एक ही बार नहीं बल्कि पोस्टिंग पाए अधिकारियों को बार-बार उपर के लोगो को रिचार्ज कराना पड़ रहा है. यह कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का.वह रविवार को
कोयला तस्करी में हेमंत सरकार ने रिकॉर्ड बनाया
उन्होंने आगे कहा कि कोयला सहित अन्य खनिज संपदा की तस्करी का हेमंत सरकार में रिकॉर्ड बन गया है.धनबाद इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है.संगठित रूप से सरकार के संरक्षण में कोयले की तस्करी हो रही है ,हालांकि यह पूछे जाने पर की रघुवर दास की सरकार में भी तो कई ताकतवर विधायकों को कोयला चोरी की छूट मिली हुई थी, के जवाब में उनका कहना था कि हो सकता है कि कुछ लोग यह काम करते हो लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि न यह संगठित नहीं था और नहीं सत्ता के संरक्षण में होता होगा.दीपक प्रकाश ने कहा कि संगठन का विस्तार करने और उसमें तीखापन लाने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे है. इसी क्रम में वह धनबाद प्रवास पर पहुंचे है.
जनता अब भाजपा को निहार रही है
जनता हेमंत के राज में त्राहि-त्राहि कर रही है और एक बार फिर से सबकी निगाहें भाजपा पर टिकी हुई है. जनता यह समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी के प्लेटफार्म पर ही उनका भला हो सकता है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पंचायत और निकाय चुनाव के सवाल पर कहा कि झारखंड में चल रही गठबंधन की सरकार पहले ही चुनाव हार चुकी है ,अगर ऐसा नहीं होता तो चुनाव निर्दल कराने का फ़ैसला नही करता. यह पूछे जाने पर कि धनबाद जिला भाजपा में भी एकमत नहीं है ,पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल और विधायक राज सिन्हा के बीच हमेशा से नूरा कुश्ती चलती रहती है. दोनों एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं, इसके जवाब से बचते हुए उन्होंने इतना भर कहा कि यह साबित करता है कि भाजपा जीवंत पार्टी है और उसके कार्यकर्ता कभी भी चुनाव लड़ने को तैयार रहते है.
गांव और शहर की सरकार पर भाजपा की नजर
गांव और शहर की सरकार के लिए भाजपा अब जाकर रेस हुई है.पंचायत व निकाय (नगर निगम)चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश दो दिनों के कोयलांचल दौरे पर है.शुक्रवार को वे ग्रामीण अंचल गोविंदपुर में कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठक की.कार्यकर्ताओं में जोश भरा और ऐलान कर दिया कि काम ऐसा करना है कि इस बार जिला परिषद का अध्यक्ष भाजपा का ही बने. यह बात सही है कि शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा को मजबूत पैठ बनाने की जरूरत है और शायद इसी को ध्यान में रखकर दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को ललकारा है.शनिवार को वह झरिया के भागा में कार्यकताओं के साथ एक जनसभा भी किये.
हेमंत सरकार को चैन से नहीं रहने देगी भाजपा
अपने पूरे भाषण में उन्होंने हेमंत सरकार को निशाने पर रखा और कहा कि यह सरकार नहीं ,भ्रष्टाचार की जननी है,भाजपा इसे उखाड़ कर ही दम लेगी.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनौती दी कि भाजपा अब उन्हें चैन से नहीं रहने देगी.हर गलत काम और जनहित की अनदेखी का विधानसभा से लेकर सड़क तक विरोध होगा,और यह विरोध शांतिपूर्ण जरूर होगा लेकिन पार्टी के तेवर तल्ख होंगे.प्रदेश अध्यक्ष ने यह साफ किया कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं चलेगी और किसी भी जगह से पार्टी का कोई एक ही व्यक्ति चुनाव लड़ेगा और उसी को सभी मिलजुल कर जिताने का काम करेंगे.फ़िलहाल चुनाव के वक्त सभी फैसले होंगे इसलिये अभी इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.