अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी के निर्देश पर रविवार को बैंक मोड़ तथा सिटी सेंटर में मजिस्ट्रेट ओम बड़ाईक, सुप्रिया एक्का, दीपाली भगत तथा संग्राम मुर्मू ने मास्क जांच अभियान चलाया। यह अभियान जिला प्रशासन, धनबाद थाना और बैंक मोड़ थाना ने संयुक्त रूप से चलाया।
अभियान के दौरान मास्क नहीं पहनने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले दस लोगों का बैंक मोड़ में तथा 5 लोगों का सिटी सेंटर में चालान काटा गया। वहीं 23 लोगों को गोविंदपुर स्थित जैप 3 सेन्सीटाइजेशन कैंप पर भेजा गया।
एसडीओ ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए तथा कोरोना संक्रमण को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ०कोरोना अभी गया नहीं है। इसलिए अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया