आजकल हमारे भारत देश में बाबा खाटू श्याम जी की खुब जमकर पूजा अर्चना की जा रही है ओर उनका गुणगान व भजन कीर्तन खुब जमकर किया जा रहा है। यह खाटू श्याम वह बाबा हे जिसने महाभारत काल में कृष्ण के राज जब कौरव व पाड़व का युद्ध हुआ था ओर युद्ध चल रहा था तभी बर्बरीक नाम के योद्वा ने कोरवों की तरफ से लड़ने के लिए 3 बाण चलाकर पाड़वो को समाप्त करने की ठानी थी तभी तीन लोक के स्वामी भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक के मन की बात को जान लिया ओर बर्बरीक के सम्मुख जा पहुंचे ओर उससे वो 3 बाण जो बहुत घातक थे वो मांग लिये ओर उससे युद्ध कर उसका शीश काटकर ऊंचे पेड़ पर लटका दिया था कयोंकि वह संपूर्ण महाभारत देखना चाहता था उसने भगवान श्री कृष्ण से संपूर्ण महाभारत देखने की इच्छा भी की थी उसकी उसी इच्छा को पूरा करने का वरदान देकर ओर कलयुग में 3 बाण धारी कहलाने का वरदान दे दिया था ओर कहा था कि आज से तुझको मेरे नाम से खाटू वाला श्याम 3 बाणधारी भक्त कहलाया जायेगा ओर तेरा खुब जमकर गुणगान भी होगा ओर सबका सहारा बनेगा इसलिए इसकी हारे का सहारा भी कहा जाता है ओर इस कलयुग में खाटू वाले श्याम का खुब जमकर गुणगान व भजन कीर्तन होता नजर आ रहा है।
उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में श्री श्याम परिवार सेवा समिति ने बीती रात को भजनलाल मंदिर में बाबा खाटू श्याम की अमरकथा का गुणगान बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ कराया।
बाबा के इस दरबार में बाबा का आलोकिक श्रृंगार बहुत सुन्दर व मनभावक / मनमोहक नजर आ रहा था। ओर बाबा के दरबार में भक्तगणों ने माथा टेककर अपनी-अपनी हाजिरी लगाकर प्रसाद ग्रहण किया ओर बाबा खाटू श्याम जी की अमरकथा का रसास्वादन कर पुण्य लाभ उठाया।
बाबा के दरबार में समिति के सभी पदाअधिकारी अपनी अपनी डियूटी पर मुस्तैदी से डटे हुए सेवा करते हुए नजर आये।
भजन कीर्तन की कुछ झलकी पेश है ।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-11/11/2022
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज