उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में जैन मंदिर के पास जैन औषधालय में 31माह से लगातार नि:स्वार्थ सेवारत चन्द्रवति रघुवीर शरन जैन धर्मार्थ चिकित्सालय ने हर माह की भांति इस माह में आज दि0-10/09/2021 को आँखों के एक कैम्प का आयोजन किया।इस औषधालय के सेवादार प्रदीप जैन जी व विकास जैन ने बताया कि आज औषधालय में लगे आँखों के केंप में कुशल डाक्टरों के द्वारा परीक्षण करने के बाद 10 मरीजो की आँखों मे,मोतियाबिंद पाया गया। ओर बताया कि इन सभी मरीजो को जैन समाज द्वारा निशुलंक आना – जाना व खाना पिना ,व ओपरेशन की सुविधा देते हुए ग्रेटर नोयडा अस्पताल में आपरेशन के लिये भेजा जा रहा है। एक स्पेशल शारीरिक जाँच केंप 14/9/2021 मंगलवार को लगने जा रहा है इस केंप मे अपोलो अस्पताल नोएडा के सीनियर डॉ की टीम आ रही है समय से पहुंच कर रजिस्टेशन करा कर इस सुविधा का लाभ उठाये।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज