U.P नवगृह शनि मंदिर पावन धाम सेवा मंडल के पदाधिकारियों नें उप जिला अधिकारी सिकंदराबाद व तहसीलदार संजय कुमार को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

नवगृह शनि मंदिर पावन धाम सेवा मंडल के पदाधिकारियों नें उप जिला अधिकारी सिकंदराबाद व तहसीलदार संजय कुमार को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित।बता दे कि नगर के मुखिया / एस0डी0एम रविशंकर सिंह के सवा 2 साल में किये गये बेहतर कार्यो से प्रभावित होकर नवगृह शनि मंदिर के पुजारी / पं आशिष उपाध्याय ने आज नगर के मुखिया रविशंकर सिंह एवं तहसीलदार संजयकुमार सिंह को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पंडित आशीष उपाध्याय एवं मंडल कोषाध्यक्ष गुलावठी बीजेपी प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश बिप्र सेवा समाज संगठन .पँडित प्रमोद शर्मा .प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बिप्र सेवा समाज संगठन डाक्टर डी के शर्मा .जिला सचिव बुलन्दशहर चमन प्रकाश यादव जी सम्मान पत्र देतें हुए साथ रहे।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts