*नगर सिकन्दराबाद में गोबरधन सेवा समिति ने काजीवाडा़ जी0टी रोड़ पर किया विशाल भंडारा*
उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज भादों की अष्टमी के पावन अवसर पर राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के मनाया।
नगर सिकन्दराबाद में जगह – जगह भंडारे लगा कर प्रसाद वितरण कराया।
नगर सिकन्दराबाद की गोबरधन सेवा समिति जो हर साल बरसाने में जाकर राधा अष्टमी के दिन विशाल भंडारा करते थे उसी समिति ने पहली बार नगर सिकन्दराबाद के मुहल्ला काजीवाडा़ जी0टी रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में एक तरफ समिति के सेवादार ठंडी पेप्सी , माजा , का वितरण करते नजर आये ओर दुसरी तरफ समिति के सेवादार भंडारा लगाकर खीर पूरी दनादन बाँटते हुए नजर आये।
इस कार्यक्रम में गोबरधन सेवा समिति के सभी सदस्य अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से डटे हुए नजर आये।
दुसरी तरफ दनकौर तिराहे पर चैंबर की धर्मशाला में दुसरी गोबरधन सेवा समिति ने भी भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण कराया।
इसके अलावा नगर सिकन्दराबाद के विभिन्न मंदिरों में ( मंदिर श्री कृष्ण तालाब , बालाजी मंदिर, मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा ) राधा रानी का जन्मोत्सव भजन कीर्तन गाकर बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया ओर प्रसाद वितरण किया।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज