धीरज गुप्ता,राजेश मिश्रा
यह आयोजन बिहार राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, परिवहन विभाग बिहार सरकार एवं एनसीसी उड़ानकम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई आयोजन में पटना एआईआईएमएस(AIIMS) के चिकित्सक दल के द्वारा सड़क दुर्घटना से संबंधित प्राथमिक उपचार एवं फर्स्ट रिस्पांडर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
इब कार्यक्रम के आगे निर्माण कला मंच के द्वारा रंग मंच/नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बड़े ही सरल,रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से सड़क सुरक्षा के बारे में मंचन किया गया है।
एनसीसी उड़ान कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस की सहायता से इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया,एनसीसी उड़ान के अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता सभी लोगों को चाहिए।एनसीसी अधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा ने संबोधन के दरम्यान बताया कि हमें एक्टिव बनना है ना की पैसिव,हमें हर हाल में दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करनी है ताकि हम इंसान कहलाने का गौरव प्राप्त कर सकें इसके लिए हमें कहीं भी अदालत के कटघरे या थाने में परेशान नही किया जा सकता है जरूरत है की हमें इनिशिएटिव (पहल)करने की,और इसकी जरूरत गया जैसे जिले में ज्यादा है।इस कार्यक्रम के अंत में एनसीसी पदाधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,परिवहन विभाग,एनसीसी उड़ान(कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस),निर्माण कला मंच के सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया,इस मौके पर उड़ान के सचिव अमलेंदु झा,एनसीसी अधिकारी मोहम्मद यूसुफ, अभय कुमार एवं सैकड़ों कैडेट्स उपस्थित हुवे।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त