जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के बरहट थाना क्षेत्र के जंगली इलाका गुरमाहा , कुमरतरी के बिचलटोला में शुक्रवार को 215 बटालियन सीआरपीएफ , एसटीएफ चिता लक्ष्मीपुर बरहट थाना के पुलिस एवं नक्सल सेल के पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सल रोधी बी लेवल सर्च ऑपरेशन चलाया । इस दौरान बरमसिया एवं कुमरतरी के मध्य जंगल में नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखे गए 5 किलोग्राम का एक केन आईडी बम के साथ हथियार को भी सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। एएसपी अभियान ओमकारनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर बरहट के जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार उप कमांडेंट संदीप कुमार 215 बटालियन के नेतृत्व में चलाया गया था।जहां 215 बटालियन के द्वारा 5 किलोग्राम का केन आईडी बम को बरामद किया गया।जिसे एहतियात के साथ जंगल में ही बी डी ड़ी एस के टीम के मद्त डिस्फूज कर दिया गया। वहीं सुरक्षा बलों ने 1 देसी पिस्टल ,कोरडेस्क तार 10 फीट,वॉकी टॉकी सेट 1 पीस ,गन पाउडर 250 ग्राम ,एबं एक पीस नक्सलियों का पोशाक भी बरामद क्या है ।बताया जाता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए केन आईडी बम सहित कई सामानों को जंगल मे छुपा कर रखा था।जिसे समय रहते ही सुरक्षा बलों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।हालांकि बरहट के जंगल से काफी दिनों के बाद नक्सलियों की चहल-पहल एक बार फिर देखने को मिली हैं।बता दें कि चोरमारा व भीमबान्ध में 215 बटालियन सीआरपीएफ के कैंप लगने से नक्सली बैकफुट पर चले गए थे। उक्त अभियान में बी/215 बटालियन चोरमारा,जी/215 बटालियन भीमबांध, एसटीएफ लक्ष्मीपुर शामिल थे।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस