जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को प्रखंड में हल्दिया बरौनी पाइप लाइन निर्माण कार्य में आ रहे व्यवधानों को दूर कर लिया गया है।बताते चले कि प्रखंड के कन्हायफरका व भालसुम मौजा के किसानों ने मुआवजे व फसल क्षति की राशि की मांग को लेकर पाइप लाइन निर्माण कार्य में रोक लगा दी थी। इसको लेकर शुक्रवार को घुटवे में एसडीएम प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में आईओसीएल के प्रतिनिधि व किसानों के बीच आपसी मतभेद दुर करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बाबत बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि प्रखंड से होकर गुजरने वाली हल्दिया बरौनी पाइप लाइन निर्माण कार्य को मुआवजा व फसल क्षति की राशि की मांग को लेकर कन्हाय फरका व भालसुम मौजा के किसानों ने रोक लगा दी थी। शुक्रवार को आईओसीएल के बिहार निर्माण प्रबंधक धीरज सिंह व किसानों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। प्रति डिसमिल चार हजार रुपये फसल क्षति का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा। यदि पूर्व में किसानों को इस मद में कम राशि मिली है तो बकाया राशि का भी भुगतान दस दिनों के अंदर किया जाएगा। निर्माण प्रबंधक में किसानों को आश्वस्त किया कि जमीन का मुआवजा भी कागजात प्रस्तुत करने के बाद किसानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। सहमति के बाद बैठक में एसडीएम ने किसानों को निर्देश दिया कि अब कन्हायफरका व भालसुम मौजा में काम में अवरोध नहीं करेंगे। आईओसीएल के प्रतिनिधि को भी की जल्द काम पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्य के दौरान सरकारी संपत्ति का पुनर्निर्माण आईओसीएल करेगा। बैठक में एसडीपीओ झाझा सतीश चंद्र मिश्रा, बीडीओ ममता प्रिया, सीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सोनो अब्दुल हलीम, चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा सहित किसान उमाशंकर सिंह, मुनचुन सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, भानु कुमार, अशोक सिंह, आनंद मोहन, अरविंद सिंह आदि मौजूद थे।
मृतक समसुद्दीन के परिजनों से मिली एसडीएम
घुटवे से लौटने के दौरान एसडीएम प्रतिभा रानी,एसडीपीओ झाझा सतीशचंद्र मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी शुक्रवार को शहर फरका पहुंचे और गोलीबारी में मृतक समसुद्दीन के परिजनों से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया। कहा कि कानून अपना काम कर रही है। घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।