जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो अस्पताल के नजदीक आज हुए भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए बताते चलें कि सोनो थाना क्षेत्र के एनएच 333 ए सोनो खैरा मार्ग पर सोनो अस्पताल के समीप एक कार और एक बाइक में भीषण टक्कर हो गई। ओवरटेक के चक्कर में हुई दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद बाइक सवार हवा में गेंद की तरह उछल गया । साथ ही टक्कर के बाद कार भी सड़क के किनारे लगभग पांच फिट गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों सहित चार लोग घायल हो गए, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है,। बताते चलें कि घटना की सूचना मिलते ही सोनो थाना एसआई उपेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर करवा दिया गया है। जैसा कि आप जानते हैं एसआई उपेंद्र कुमार सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता की तरह कार्य करते हैं और जहां भी जरूरत पड़ता है अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए लोगों की मदद करते हैं इसी कड़ी में आज उन्होंने भी घायलों की स्थिति को देखते हुए मदद कर जमुई रेफर करवाया गया । साथ ही सोनो प्रखंड के एक सामाजिक कार्यकर्ता लल्लन मिश्रा के द्वारा भी घायलों को तुरंत सोनो अस्पताल पहुंचाया गया और इलाज के लिए डॉक्टर तथा सहयोगी से इलाज के लिए निवेदन किया गया । बताया जाता है कि कार जमुई से बंगाल के रानीगंज जा रही कार संख्या डब्ल्यूबी 40यू 0099,सोनो अस्पताल के समीप जमुई से ही आ रही एक बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार चौकीटांड निवासी मोहम्मद इनामुल हक व मोहम्मद अलाउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक को ठोकर मारने के बाद कार भी सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिसमें रानीगंज निवासी नाजिया परवीन व कार चालक मेहराब आलम घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार मोहम्मद इनामुल हक और मोहम्मद अलाउद्दीन को इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। इधर पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है।