जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो खैरा मुख्य मार्ग बलथर पुल के समीप आज संध्या एक ओटो और स्कॉर्पियो की हलकी भिड़ंत हो गई । बताते चलें कि ऑटो खैरा से चलकर सोनो की ओर आ रही थी जबकि स्कॉर्पियो चकाई की तरफ से खैरा जा रहा था । बलथर पुल के पहले मोड़ पर दोनों में मामुली टकराव हो जाने से ऑटो पर सवार एक 15 वर्षीय युवक छोटू कुमार पिता महेंद्र यादव गांव दुबेडीह जो उस ऑटो पर सवार था एक तरफ बैठा हुआ था उसी तरफ स्कॉर्पियो वाले ने अपना असंतुलन खोया और ऑटो मैं सटाते हुए निकल गया जिससे एक तरफ बैठा युवक छोटू कुमार का हाथ पूरी तरह जख्मी हो गया जबकि दूसरी तरफ बैठी एक राजपुर गांव की युवती नेहा कुमारी के पैर में भी चोटें आई है । घटना वाले जगह पर झाड़ी होने की वजह से प्रायः दुर्घटना की आशंका बनी हुई रहती है और लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं पड़ता और इसी कारण दोनों में टक्कर हो जाता है । तुरंत अगल-बगल के सहयोग से दोनों को सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर उमाशंकर प्रसाद जीएनएम पंकज कुमार और कनकलता कुमारी गार्ड अभय कुमार के सहयोग से दोनों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है । दोनों की स्थिति सामान्य बनी हुई है डॉक्टर द्वारा दोनों को बेहतर इलाज की सलाह दी गई है। उधर मौका देख कर दोनों वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया ।